◾ प्रशासन ने 45 नाली जमीन पर कब्जा ले पर्यटन विभाग को की हस्तांतरित
◾ पार्किंग व अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए जल्द प्रस्ताव होगा तैयार
◾श्रद्धालुओं व यात्रियों को भी मिलेगी राहत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कैंची धाम क्षेत्र में अब जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। प्रशासन ने हाइवे से लगी लगभग 45 नाली पर कृषि पट्टे निरस्त कर कब्जा ले लिया है। एसडीएम के अनुसार भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। जिला पर्यटन अधिकारी बिजेंद्र पांडे के अनुसार भूमि पर पार्किंग समेत अन्य पर्यटन गतिविधि को प्रस्ताव तैयार करने की कवायद शुरु की जाएगी।

दरअसल अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में जाम एक बडी़ समस्या बन चुकी थी। श्रद्धालुओं व यात्रियों को जाम से निजात दिलाने को बीते कई दिनों से प्रशासन जुटा हुआ था। मंदिर के समीप लगभग 45 नाली भूमि चिह्नित की गई। भूमि में कृषि पट्टे आंवटित थे। तहसील कोश्या कुटोली प्रशासन ने रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी नैनीताल को भेजी। जिलाधिकारी धीराज सिंह ने जनहित को ध्यान में रख पट्टे निरस्त कर दिए। सोमवार को एसडीएम पारितोष वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने भूमि की नापजोख कर कब्जे में ले लिया। एसडीएम पारितोष वर्मा के अनुसार भूमि पर्यटन विभाग को भी हस्तांतरित कर दी गई है ताकी जल्द कार्रवाई हो सके। जिला पर्यटन अधिकारी बिजेंद्र पांडे के अनुसार अब जल्द ही भूमि पर पार्किंग निर्माण के साथ ही अन्य पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कोतवाल उमेश मलिक, चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार, नरेश असवाल, दिनेश तिवारी, राजेंद्र सती, गिरीश तिवारी, गौरव रावत आदि मौजूद रहे।

2 thought on “<em>आखिरकार कैंची धाम क्षेत्र में पार्किंग निर्माण का रास्ता हुआ साफ</em>”
  1. मेरा मानना है कि कैची धाम के मंदिरों का जीर्णोद्धार हो, वहाँ पर साधु और महात्माओं के रहने का भी अच्छा बंदोबस्त हो, अच्छे गेस्ट रूम हों और एक अच्छा होटल बने l एक अच्छे बाजार भी हो जहां मंदिर के लिए सारा समान मिले l पार्किंग के लिए नाले से उपर को और मंदिर के नजदीक सही जगह हो सकती है जिससे बाढ़ से बचा जाए l पैसे भक्तों से लें l

  2. Really this was much needed as parking is major issue in kaichi dham. I too faced big problem when visited there due to parking. Hope all devotees feel gooywith this news n not worry about parkiyin their next trip to kaichi dham.

Comments are closed.