◾ सड़क पर उतर जताई नाराजगी, आवाजाही कर दी ठप
◾कई बार आवाज उठाने के बावजूद मनमानी का लगाया आरोप
◾ सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल कराया शांत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शहीद बलवंत सिंह भुजान – वर्धो मोटर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही से उड़ रही धूल से आखिरकार ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। नैनीचैक क्षेत्र में गांव की महिलाएं व पुरुष सड़क पर उतर आए। करीब दो घंटे आवाजाही ठप कर दी। सूचना पर पहुंची बेतालघाट थाना पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया। मार्ग पर पानी छिड़काव के बाद ही वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाए जाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर बमुश्किल ग्रामीण शांत हुए। थानाध्यक्ष के अनुसार स्टोन क्रशर संचालकों से पानी छिड़काव के बाद ही आवाजाही सुचारू करवाई जाएगी।
तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद बलवंत सिंह भुजान – वर्धो मोटर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही से उड़ रही धूल से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो चुका है। हालांकि कुछ स्थानों पर डामरीकरण कर दिया गया पर गुरुवार को नैनीचैक क्षेत्र की महिलाओं व पुरुषों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। महिलाएं व पुरुष सड़क पर उतर आए। वाहनों की आवाजाही ठप कर दी गई ।आरोप लगाया कि कई बार करने के बावजूद मनमानी की जा रही सड़क से उड़ रही धूल से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज नयाल मय टीम मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझने का प्रयास शुरू किया गया। थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया की क्रशर संचालकों से पानी छिड़काव के विषय में लिखित में लेने के बाद ही वाहनो की आवाजाही सुचारू की जाएगी। तब जाकर बामुश्किल ग्रामीण शांत हुए।