◾बाबा की वेषभूषा बनाकर खाकी को दे रहे थे गच्चा
◾पुलिस की टीम ने हाईवे पर दबोचा, मुकदमा दर्ज
◾ एसएसपी ने की पुलिस टीम को ईनाम की घोषणा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बाबा का रुप धारण कर चरस की तस्करी कर रहे दो लोगों को खैरना चौकी पुलिस की टीम ने धर दबोचा। आरोपितों से 1.182 किलो चरस बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपये पुरुस्कार की घोषणा की है।
चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था व अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गोपनीय सूचना पर टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र के समीप बकरा डिग्गी स्थित पौधालय के पास बाबा के वेश में पैदल जा रहे दो लोगों को रोका। तलाशी लेने पर ग्राम दोस, मोहल्ला व्यास, थाना जिला दौसा (राजस्थान) हाल पता रामगंज चोपड़ा आश्रम जयपुर (राजस्थान) निवासी सत्यनारायण दास उर्फ दीपक सेन के पास से 584 ग्राम तथा ग्राम डिग्गी मालपुरा, थाना डिग्गी जिला टोंक (राजस्थान) हाल पता आश्रम रामगंज, चोपड़ा, जयपुर (राजस्थान) निवासी अनिल दास उर्फ अनिल गौतम के कब्जे से 598 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों बाबा के वेश बनाकर पहाड़ी क्षेत्र से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। चौकी प्रभारी के अनुसार दोनों के पास से कुल 1.182 किलो चरस बरामद की गई है। आरोपितो से पूछताछ की जा रही है वहीं चरस कहां से ली गई उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना भवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चरस की खेप बरामद करने पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है। टीम में जगदीश धामी, प्रयाग जोशी, राजेंद्र सती आदि मौजूद रहे।