◾सेठी व रतौडा़ क्षेत्र के आसपास कोसी नदी में खनन तस्करों की बढ़ रही सक्रियता
◾सेठी पुल के आसपास अवैध रेत के ढेर कर रहे पुष्टि
◾ पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक चोरी की रेत लगाई जा रही ठिकाने
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे सेठी क्षेत्र में कोसी नदी पर लगे अवैध रेत के ढेर धड़ल्ले से हो रहे काले कारोबार की पुष्टि कर रहे हैं। रतौडा़ क्षेत्र के आसपास भी कोसी नदी क्षेत्र में अवैध खनन की चर्चा है। वहीं अब बेतालघाट पुलिस ने भी खनन तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। थानाध्यक्ष बेतालघाट के अनुसार अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश को ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
तमाम गांवों को जोड़ने वाले कोसी नदी पर बने सेठी पुल के आसपास खनन तस्कर सक्रिय हैं। पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रात के वक्त चोरी की रेत को धड़ल्ले से ठिकाने लगाया जा रहा है। अवैध खनन की तस्करी से सरकार को भी चपत लगाई जा रही है वहीं महत्वपूर्ण पुल की बुनियाद को भी खतरा पैदा होने की संभावना है। रतौडा़ क्षेत्र में भी कोसी नदी क्षेत्र में रात के वक्त धड़ल्ले से उपखनिज ठिकाने लगाने जाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। मध्य रात्रि नदी क्षेत्र में खदान कर अवैध रेत की तस्करी की जा रही है। इधर बेतालघाट पुलिस ने अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने को रणनीति तैयार कर ली है। थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल के अनुसार खनन पर सख्ती से अंकुश लगाए जाने को छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।