◾कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत हुई गोष्ठी
◾वनों को आग से बचाने की भी अपील
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसोली में कोसी नदी पुनर्जीवन अभियान के तहत जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी हुई। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, एप्रोच फाउंडेशन व श्याही देवी मंच से गजेंद्र पाठक, सरपंच वन पंचायत बिमला देवी, दीवान सिंह आदि ने पर्यावरण व जल संरक्षण पर विचार रखें। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने लोगों से प्रकृति संरक्षण में स्थानीय स्रोतों प्राकृतिक गधेरों व नदियों के संरक्षण में बढ़चढ़ कर कार्य करने का आह्वान किया। स्थानीय स्रोतों, गधेरों पर अतिक्रमण पर भी चिंता व्यक्त की गई। वन क्षेत्राधिकारी ने वन पंचायत प्रबंधन समितियों , महिला मंगल दलों व ग्रामीणों से वनों को आग से बचाने की अपील की। श्याही देवी विकास मंच व प्लस फाउंडेशन से गजेंद्र पाठक ने जल संरक्षण में पर्यावरण व जैव विविधता की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वन बीट अधिकारी बलवन्त सिंह भंडारी ने किया। इस दौरान वन दरोगा हरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, घनानंद भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद, किशोर चन्द्र, सरपंच दलमोटी गोपाल सिंह, सरपंच बटुलिया धर्म सिंह, दीवान सिंह, इंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।