◾ सुबह से शाम तक बाबा के दरबार में लगी भक्तों की कतार
◾हनुमान चालीसा पाठ के साथ बाबा के जयकारों से गूंजा कैंची धाम
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नव वर्ष पर कैची धाम मे आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह से देर शाम तक हजारों भक्तों ने बाबा के दर पर शीश झुकाया । हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ही बाबा नीम करौली के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। देश प्रदेश की सुख शांति को विशेष प्रार्थना हुई। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
रविवार सुबह चार बजे से ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची धाम में बाबा भक्त पहुंचने शुरु हो गए। दोपहर तक ही हजारों की तादाद में बाबा भक्तों कैंची धाम पहुंचे। मंदिर परिसर से हाईवे तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। आसपास के क्षेत्रों के साथ ही बाहरी राज्यों से भी बाबा भक्त कैंची धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा के दर पर शीश झुकाया। हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। बाबा के जयकारों से समूचा माहौल भक्तिमय हो उठा। देर शाम तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर ट्रस्ट ने भी विशेष तैयारियां की थी। सदस्य दिन भर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।