◾हाईवे पर सुगम यातायात को बनाई गई थी विशेष रणनीति
◾ कैची क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नववर्ष पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए पुलिस की रणनीति कारगर साबित हुई। रुक रुक कर ही सही पर यातायात सुचारू रहा। पीएससी, सीपीयू तथा थाना पुलिस भवाली व चौकी खैरना के जवान दिन भर मुस्तैदी से डटे रहें
नव वर्ष पर सैलानियों की आवाजाही के मद्देनजर हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। कैंची धाम क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं के उमड़ने से भारी भीड़ रही। हाइवे पर यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए पुलिस ने पूर्व से ही तैयारी कर विशेष रणनीति बनाई। चार पीएससी कर्मी, दो सीपीयू समेत थानाध्यक्ष भवाली, चौकी इंचार्ज खैरना मय टीम यातायात व्यवस्था बनाने में डटे रहें। कैंची क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम रहे इसके लिए पुलिसकर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। चप्पे-चप्पे पर तैनात सीपीयू, पीएससी व पुलिसकर्मियों ने एक-एक कर वाहनों की आवाजाही कराई। तराई से पहाड़ तथा पहाड़ से तराई जा रहे वाहनों के लिए भी विशेष व्यवस्था के तहत आवाजाही करवाई गई। इस दौरान थानाध्यक्ष भवाली उमेश मलिक, चौकी इंचार्ज खैरना दिलीप सिंह, गिरीश टम्टा, जगदीश धामी, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, आनंद राणा आदि पुलिसकर्मी देर शाम तक हाईवे पर डटे रहे।