◾ तिपोला के समीप खड़िया से लदा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
◾ वाहन का आधा हिस्सा खाई की ओर लटका
◾ लोडर मशीन से वाहन को हटाए जाने के बाद सुचारू हुआ यातायात

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची मोटर मार्ग पर करीब 13 घंटे आवाजाही ठप हो गई। गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पडा़। सुबह लोडर मशीन से तिपोला गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाए जाने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ। हादसे में वाहन चालक की जिंदगी भी बाल बाल बच गई।

चौखुटिया निवासी महेंद्र सिंह नंदाघाट(कर्णप्रयाग) से वाहन यूके 13 सीए 1686 में खड़िया लाद हल्द्वानी को रवाना हुआ। वाहन चालक भुजान – रिची मोटर मार्ग पर तिपोला गांव के समीप पहुंचा ही था कि एकाएक वाहन असंतुलित होकर खाई की ओर लटक गया। दुर्घटना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वाहन के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल सुरक्षित बाहर निकाला गया। वाहन के खाई की ओर लटकने व मोटर मार्ग के बीचो-बीच हो जाने से आवाजाही ठप हो गई। कई गांवों के लोग वाहन छोड़ पैदल ही गांवों को रवाना हो गए। सुबह लोडर मशीन की मदद से बामुश्किल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया जा सका तब जाकर लगभग 11 बजे आवाजाही सुचारू हुई। स्कूली बच्चों व शिक्षकों तथा बाजार क्षेत्र को जा रहे गांवो के लोग भी घंटों जाम में फंसे रहे।