◾वन पंचायत सदस्य व पूर्व सरपंच ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र
◾ सरकार को राजस्व के नुकसान का भी जताया अंदेशा
◾वन क्षेत्राधिकारी ने किया जांच का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे वन पंचायत घोड़ियां हल्सों के वन पंचायत सदस्य व पूर्व सरपंच ने ठेकेदार पर पुरानी अनुमति का इस्तेमाल कर स्वीकृति से ज्यादा लीसा निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को पत्र भेज जांच की मांग उठाई है। अंदेशा जताया है की मिलीभगत से हुए कार्य से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की चपत लगाई गई है। इधर वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु ने मामले में जांच का दावा किया है।
जंगलों में स्वीकृत क्षेत्र की आड़ में आरक्षित वन क्षेत्रो से लीसा निकालने के मामले सामने आते रहे हैं। पर अब पुरानी अनुमती का इस्तेमाल कर स्वीकृति से अधिक लीसा निकालने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से सटे घोड़ियां हल्सों के वन पंचायत सदस्य हरीश जोशी तथा पूर्व सरपंच शोहित बेलवाल ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की पुरानी अनुमती की आड़ में वन पंचायत क्षेत्र से स्वीकृति से अधिक लीसा निकाला गया है। पेड़ों को नुकसान के साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान किए जाने का अंदेशा है। वन पंचायत सदस्य तथा पूर्व सरपंच ने आरोप लगाया है की ठेकेदार व विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से कार्य को अंजाम दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इधर वन क्षेत्राधिकारी कोसी रैंज सोनल पनेरु ने मामले की जांच कर कार्रवाई का दावा किया है।