◾ विधायक ने की विकास कार्यों को दस लाख रुपये देने की घोषणा
◾मनरेगा, राज्य वित्त तथा स्पेशल कंम्पोनेन्ट प्लान की कार्ययोजना तैयार

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। गांव के विकास को खाका तैयार किया गया। विधायक सरिता आर्या ने विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की।
भीमताल विकासखंड के भूमियाधार ग्राम पंचायत में मंगलवार को हुई बैठक की अध्यक्षता उपप्रधान मीना आर्या ने की। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या तथा ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट ने गांव के विकास को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ब्लॉक प्रमुख ने जल संस्थान के अवर अभियंता को गांव की पेयजल योजना दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधायक सरिता आर्या ने विकास कार्यों के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की। बैठक में मनरेगा, राज्य वित्त तथा स्पेशल कंम्पोनेन्ट प्लान की कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीण विकास को तमाम बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मनरेगा लोकपाल नीमा परिहार, जिला कृषि अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम रावत, बीडीसी रश्मि जयश्री, ग्राम विकास अधिकारी एलडी आर्या, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बीना बेलवाल, पंकज बिष्ट आदि मौजूद रहे।