◾ सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में हुआ मॉक ड्रिल
◾ कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने को जुटा स्वास्थ्य विभाग
◾ एक बार फिर पीपीई किट में नजर आए स्वास्थ्य कर्मी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कोरोना के नए वेरिएंट की दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रोकथाम को तैयारी शुरु कर दी है। एक बार फिर स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई किट पहन संक्रमित मरीज के अस्पताल पहुंचने , जांच व उपचार शुरु करने का प्रदर्शन किया। प्रशासन की मौजूदगी में आक्सीजन सप्लाई समेत अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।
मंगलवार को सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को की गई तैयारियां परखी गई। प्रशासन की मौजूदगी में अस्पताल कर्मियों ने पीपीई किट में मरीज के अस्पताल पहुंचने पर नमूने लेने के साथ ही मरीज को बेड तक पहुंचाने व इलाज शुरु करने की तैयारियों का प्रदर्शन किया। बेड टू बेड आक्सीजन सप्लाई समेत अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी साथ ही मास्क व अन्य जरुरी नियमों के बारे में बताया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया की जांच में तेजी लाने के निर्देश भी दिए जा चुके है रोजाना 25 से ज्यादा लोगों के स्वैब के नमूने ले जांच की जा रही है। एहतियातन सर्दी जुखाम बुखार से पीड़ित मरीजों को चिह्नित कर जांच करवाई जा रही है। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, डा. अनिल गंगवार, चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन कैडा़, गिरीश पांडे, मदन गिरी गोस्वामी, विनोद जोशी, शादिक अली, प्रमोद भट्ट आदि मौजूद रहे।