◾ग्रामीणों ने कि गेहूं की बुआई तो विभाग ने मिट्टी डाल कर दी इतिश्री
◾ विभागीय कार्यशैली पर क्षेत्रवासियों ने जताई हैरानी
◾महज एक किमी दायरे में सड़क पर नहीं किया जा रहा डामरीकरण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
एक ओर प्रदेश के मुखिया सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के दावे कर रहे हैं दूसरी ओर अधिकारी ही मुखिया के दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। तमाम गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क को मिट्टी व पत्थर बिछाकर गड्डे मुक्त किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। अनदेखी का आरोप लगा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे स्थित भुजान बाजार क्षेत्र से बेतालघाट तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग भुजान से बचौडी़ गांव तक जर्जर हालत में है। अनदेखी से नाराज क्षेत्रवासियों ने बीते सोमवार को गड्ढों में गेहूं के बीज डालकर नाराजगी जताई। अब हरकत में आए विभाग ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने को नया तरिका खोज गड्ढों को मिट्टी व पत्थरों से पाट दिया है। जिससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने विभागीय कार्यशैली पर आपत्ति जताई है। आरोप लगाया की प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी सड़कों को गड्ढे मुक्त करने को बडे़ बडे़ दावे कर रहे हैं दूसरी ओर सड़क पर मिट्टी व पत्थर बिछा इतिश्री की जा रही है। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर डामरीकरण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।