◾ शहीद खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मी तेज
◾ लिंगदोह के नियमों का पालन करना होगा जरूरी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शहीद खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में छात्रसंघ चुनाव को नांमाकन प्रपत्रो की बिक्री की गई। प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदे। कल 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रपत्र जमा किए जाएंगे।
बेतालघाट स्थित महाविद्यालय में निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां शुरु हो गई है। मंगलवार को छात्र संघ चुनाव को प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नांमाकन प्रपत्र खरीदे। नामांकन प्रपत्रो की बिक्री चुनाव समिति के डा. दीपक, ममता पांडे व डा. भुवन चंद्र मठपाल की निगरानी में की गई। छात्र संघ प्रभारी डा. तरुण कुमार आर्या के अनुसार मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 11 नामांकन प्रपत्रो की बिक्री की गई है। अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष व छात्रा उपाध्यक्ष के लिए एक – एक, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए भी एक – एक जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। कल बुधवार को नांमाकन पत्र जमा किए जाएंगे। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य ईप्सिता सिंह, नायाब तहसीलदार अर्जुन सिंह, रमेश पंत, दिनेश जोशी, अनिल नाथ, मुकेश रावत, ललित मोहन, प्रेमा देवी आदि मौजूद रहे।