=स्विजरलैंड से पहुंचे चिकित्सक ने बांटी शैक्षणिक सामग्री
= सुदूर गांवो के बच्चों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान उपलब्ध कराना है उद्देश्य

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

संवाद सहयोगी, गरमपानी : रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ क्षेत्र में स्थित आरोही विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू हो गई। स्विट्जरलैंड से पहुंचे डा. रॉबर्ट ने नौनिहालों को अध्ययन सामग्री वितरित की। भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
आरोही विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ। कथा व हर्बल लाइफ संस्था के तत्वाधान में स्विजरलैंड से पहुंचे डा. रॉबर्ट ने नौनिहालों को बैग, कॉपी, पेंसिल व अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की। आरोही संस्था के अधिशासी निदेशक डा. पंकज तिवारी ने कथा व हर्बल संस्था का आभार जताया। बताया कि ग्रामीण बच्चों को वर्तमान में सूचना तकनीक से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को छह कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर तथा फर्नीचर भी उपलब्ध कराया गया है ताकी नौनिहाल किसी भी क्षेत्र में भविष्य बना सकें। डा. रॉबर्ट ने भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति देने वाले नौनिहालों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, प्रदीप रस्तोगी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।