◾प्रशासन ने भेजी जिलाधिकारी को रिपोर्ट
◾ कृषि व बागवानी के नाम पर खरीदी गई जमीन फिर बदल डाला उद्देश्य
◾नियमों की धज्जियां उड़ा बनाए रिजॉर्ट व होटल

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तहसील कोश्या कुटोली के गांवों में बाहरी बिल्डरों व भू माफियाओं के गठजोड़ से हुए बड़े खेल का खुलासा होने की संभावना बढ़ गई है। प्रशासन ने ऐसे कई मामलों को चिन्हित कर रिपोर्ट जिले के मुखिया को उपलब्ध करा दी है। अब भू माफियाओं व बिल्डरों के बीच गठजोड़ का खुलासा होने की उम्मीद भी बढ़ गई है।

दरअसल बाहरी राज्यों से पहुंचे बिल्डरों ने भू माफियाओं के साथ गठजोड़ कर गांव की भोली भाली जनता को बरगला उनकी जमीनों को औने पौने दामों में खरीदा। नियम आड़े आए तो भूमि को कृषि व बागवानी के उपयोग में इस्तेमाल का कार्य दर्शाया गया पर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा उद्देश्य बदल रिसोर्ट व अन्य गतिविधियां संचालित कर दी गई। खुलेआम सरकार के नियमों को ताक पर रख कई जगह नाप जमीन की आड़ में भारत सरकार व वन भूमि को कब जाने का खेल भी जोर पकड़ने लगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिला अधिकारी राहुल शाह ने मामले पर जांच बैठाई। तहसीलदार तथा उप निरीक्षकों को तत्काल ऐसे स्थान चिन्हित का रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हरकत में आई प्रशासनिक टीम ने भी कार्रवाई शुरू की। तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। इधर जांच बैठने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कई क्षेत्रों में कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।