◾ गुणवत्ता विहीन कार्य पर चढा़ लोगों का पारा
◾ विभागीय लापरवाही से बजट ठिकाने लगाए जाने का आरोप
◾अवर अभियंता बोले – हटाए जाएंगे बडे़ पत्थर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भवाली से काकड़ीघाट तक प्रस्तावित पेंचवर्क का कार्य शुरु होने के साथ ही विवादों के घेरे में आ गया है। पहले कई जगह पेंचवर्क उखड़ने के बाद अब गड्ढों में बडे़ बडे़ पत्थर भर पेंचवर्क किए जाने से लोगों ने नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की गुणवत्ताविहीन कार्य कर धन की बर्बादी की जा रही है। अफसरों पर अनदेखी का आरोप लगा आंदोलन की चेतावनी दी है। एनएच के अवर अभियंता के अनुसार बडे़ पत्थर हटवाए जाऐंगे। गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा।
कुमाऊ का महत्वपूर्ण हाईवे बदहाली का दंश झेल रहा है। हाईवे को दुरुस्त करने के लिए हाईवे पर गड्ढों को भरने के लिए बीते दिनों 14 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है पर मनमाने ढंग से कार्य किए जाने से लोगों ने आपत्ति जताई है। आरोप लगाया है कि बीते दिनों हुए पेंचवर्क ने कुछ ही दिनों में दम तोड़ दिया और अब कैंची धाम क्षेत्र से भवाली की ओर गड्ढों में बड़े-बड़े पत्थर भर पेंचवर्क किया जा रहा है। बड़े-बड़े पत्थरों के भरे जाने से भविष्य में एक बार फिर पेजवर्क उखड़ने की संभावना बढ़ती ही जा रही है। अफसरों की अनदेखी सरकारी बजट पर भारी पड़ने लगी है। क्षेत्र के लोगों ने एनएच पर गुणवत्तायुक्त कार्य किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो फिर एनएच प्रशासन के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इधर एनएच के अवर अभियंता जगत सिंह बोरा के अनुसार गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा। बड़े पत्थरों को तत्काल हटाया जाएगा। साफ कहा कि निगरानी के साथ ही काम कराया जा रहा है।