◾ समय पर भेजे जाएंगे घरेलू व व्यावसायिक सिलेंडर
◾कालाबाजारी करने वालों पर कसी जाएगी नकेल
◾गोदाम प्रभारी का दावा गंभीरता से किया जा रहा कार्य
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बाजार क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही रसोई गैस की कालाबाजारी पर नकेल कसने को गैस विभाग ने भी रणनीति तैयार कर ली है। इसके तहत बाजार क्षेत्र में रसोई गैस के घरेलू व व्यावसायिक सिलेंडरों की समय पर आपूर्ति की जाएगी ताकी कालाबाजारी खत्म की जा सके साथ ही कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई होगी। बेतालघाट गैस गोदाम प्रभारी देवेंद्र राठौर ने दावा किया है कि क्षेत्र में किल्लत नहीं होने दी जाएगी।
रसोई गैस की कालाबाजारी खत्म करने को गैस विभाग ने भी कमर कस ली है। अब विशेष रणनीति के तहत सबसे पहले गरमपानी, खैरना तथा आसपास के क्षेत्रों में समय पर रसोई गैस की समुचित आपूर्ति की जाएगी जिससे रसोई गैस की कालाबाजारी करने वाले की चेन टूट सके। समय पर घरेलू व व्यवसायिक सिलेंडर उपलब्ध होने से लोगों को महंगे दामों पर सिलेंडर नहीं खरीदना पड़ेगा साथ ही गैस की कालाबाजारी की संभावना भी खत्म होगी। गैस गोदाम प्रभारी बेतालघाट देवेंद्र राठौर के अनुसार गरमपानी खैरना क्षेत्र में प्रत्येक महीने दो बार आपूर्ति की जाती है। 3 व 4 तथा 17 व 18 तारीख को रोस्टर के हिसाब से आपूर्ति होती है अतिरिक्त समय तय करने का भी प्रयास किया जाएगा वहीं दावा किया है कि कालाबाजारी खत्म करने को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।