◾लाख दावो के बावजूद रसोई गैस की कालाबाजारी जोरों पर
◾ कालाबाजारी करने वालों पर नकेल न कस छोटे व्यापारियों को निशाने पर लेने की चर्चा से बाजार गर्म
◾ खुलेआम तस्करी से बढ़ीं घटना का अंदेशा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तहसील कोश्या कुटोली से चंद कदमों की दूरी पर रसोई गैस की कालाबाजारी जोरों पर है। कालाबाजारी में लिप्त तस्कर खुलेआम प्रशासन को चुनौती देने पर आमादा है। कालाबाजारी के खेल से क्षेत्र के व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बावजूद जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में है। कालाबाजारी पर अंकुश न लगाएं जाने से जिम्मेदारों की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। रात के अंधेरे का फायदा उठा कालाबाजारी में लिप्त लोग पहाड़ों को जाने वाले वाहनों से सिलेंडर उतार रहे हैं। रिफलिंग कर सिलेंडर तैयार किए जा रहे हैं जिससे बढ़ीं घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। सांठगांठ से उतारे जा रहे सिलेंडरो से पहाड़ के उपभोक्ताओं को भी चपत लग रही है। चर्चा है की कालाबाजारी करने वालों पर शिंकजा न कस छोटे छोटे व्यापारियों को निशाने पर लिया जा रहा है जिससे कालाबाजारी करने वालों के हौसले बुंलद होते जा रहे हैं। तहसील के नजदीक पार्किंग से प्रशासन को दी जा रही चुनौती से हर कोई हैरत में हैं।