◾ कांग्रेसी नेता ने सीएम पोर्टल पर दर्ज कराया मामला
◾ नगरीय क्षेत्रों में कार्यालय बना गांव की सरकार चला रहे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी
◾ कांग्रेसी नेता ने पंचायत भवनों से कार्य संचालित करने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ग्राम पंचायत संबंधित कार्यों के लिए गांवों के वासिंदो को अधिकारियों व कर्मचारियों को नगरीय क्षेत्रों में ढूंढना पड़ रहा है। धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता ने मामले को सीएम पोर्टल पर दर्ज करा ग्राम पंचायत संबंधी कार्यो से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को गांवों में बने पंचायत भवनों से ही कार्य संचालित करवाए जाने की मांग की है।
दरअसल सुदूर गांवो से पंचायत संबंधी कार्यों के लिए ग्रामीण दूरदराज नगरीय क्षेत्रों को रुख करने को मजबूर हो चुके हैं। अधिकांश ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों तथा ग्राम विकास अधिकारियों ने गरमपानी, खैरना व बेतालघाट में कार्यालय खोल रखे हैं। ग्रामीणों को दूरदराज से पैसा खर्च कर महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नगरीय क्षेत्रों में पहुंचना पड़ता है। कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामला दर्ज करा कहा है कि छोटे बडे़ कार्यो के लिए सुदूर गांवों से लोग नगरीय क्षेत्रों में पहुंचते हैं जिसमें काफी समय व पैसे की भी बर्बादी होती है। कई बार कर्मचारियों व अधिकारियों के ना मिलने से निराश होकर ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ता है। कृपाल सिंह मेहरा ने कहा है की गांवों में लाखों रुपये की लागत से पंचायत भवन बने हुए हैं। अधिकारियों के ना होने से पंचायत भवन वीरान हो चुके हैं। कृपाल सिंह मेहरा ने अधिकारियों व कर्मचारियों से गांवों में बने पंचायत भवनों से ही कार्य संचालित करवाए जाने की मांग भी की है ताकी गांवों के लोगों को लाभ मिल सके।