◾ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
◾ वक्ताओं ने दी उत्तराखंड राज्य आंदोलन की विस्तार से जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राज्य स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। बाद में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने राज्य स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
जीआइसी रातीघाट में एनएसएस इकाई के तत्वाधान में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे ने एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ जागरूकता रैली में हिस्सा लिया।विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सूक्ष्म जलपान के बाद बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ। बौद्धिक सत्र में सीपी पंत ने उत्तराखंड आंदोलन पर विचार रखें। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम का संचालन मुकुल नेगी ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चंद्र पंत ने स्थापना दिवस पर विस्तार से जानकारी दी।

One thought on “एनएसएस इकाई ने धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस”

Comments are closed.