◾ ग्रामीण उसकी पत्नी व बेटी से मारपीट भविष्य में कर रही बड़ी घटना की ओर इशारा
◾आखिर किसकी शह पर बुलंद है दबंगों के हौसले
◾भू माफियाओं के घुसपैठ से शांत गांव होने लगे अशांत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवों की शांत वादियों में भू माफियाओं के बढ़ते दखल से अशांति बढ़ते जा रही है। रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला गांव में दबंगों के ग्रामीण उसकी पत्नी व बेटी के साथ की गई मारपीट इसका जीता जागता उदाहरण बन चुका है यही नहीं गांव के कई जमीन संबंधी मामले विवादित होने के चलते न्यायालय में विचाराधीन है ऐसे में भूमाफिया गांवों में ग्रामीणों को आपस में लड़ा कर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे हैं। शांत गांवों में आए दिन विवाद होने से ग्रामीण भी खौफजदा है।
बीते दिनों हरतोला गांव में जमीन संबंधी विवाद के कारण दबंगों ने स्थानीय तारा दत्त उसकी पत्नी तथा बेटी के साथ मारपीट कर डाली। बेटी को उपचार के लिए हल्द्वानी तक ले जाया गया। ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोप लगाया है कि दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं विरोध करने पर उसके परिवार के साथ मारपीट की गई है। भूमाफिया जमीन हथियाने के लिए किसी भी हद पार करने को तैयार हैं। ऐसे में गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो हरतोला तथा आसपास के गांवों में तेजी से बाहर के लोग जमीन खरीद रहे हैं। नाप जमीन की आड़ में सरकारी व वन भूमि पर धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है। जमीनों को खुर्दबुर्द करने का खेल जोरों पर है। बगैर अनुमति रातो रात जेसीबी मशीन से सड़कें तैयार की जा रही है। विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकी दी जा रही है जिससे गांव के वासिंदे खौफजदा है यही नहीं दबंग ग्रामीणों को आपस में लड़ा कर अपना वर्चस्व स्थापित करते जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के ने कहा की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि जमीनों को खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आएगा तो टीम बनाकर जांच भी करवाई जाएगी।