◾ बगैर ग्राम पंचायत की अनापत्ति के प्लांट संचालित करने का लगाया आरोप
◾ जहरीले धुएं से बीमारी तथा कोसी नदी के प्रदूषित होने की जताई आशंका
◾ प्लांट कर्मचारियों पर धमकी देने का भी लगाया आरोप
◾ मनमानी पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में हॉटमिक्स प्लांट संचालित होने से ग्रामीण विरोध में उतर आए है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नैनीताल को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज हॉटमिक्स प्लांट हटाए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि बगैर ग्राम पंचायत की अनापत्ति के प्लांट संचालित किया जा रहा है। विरोध करने पर प्लांट कर्मचारी धमकी दे रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द हॉट मिक्स प्लांट नहीं हटाया गया तो फिर गांव के लोग प्लांट के समीप ही धरना शुरू करेंगे।
जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज ग्रामीणों ने कहा है की आबादी के समीप ही हॉट मिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है। पूर्व में विरोध करने पर प्लांट बंद कर दिया गया था पर अब एक बार फिर मिलीभगत से प्लांट संचालित किया जा रहा है। जहरीला धुआं गांव की ओर बढ़ रहा है। वहीं गांव में खेती-बाड़ी चौपट हो चुकी है। पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है। कोसी नदी के भी प्रदूषित होने की आशंका है। ग्राम पंचायत से अनापत्ति लेने के बजाय ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है। प्लांट के एक कर्मचारी ने गांव के बाहर काम करने वाले बच्चों को समय पर देख लेने की धमकी तक दे डाली है जोर जबरदस्ती कर प्लांट संचालित किया जा रहा है जबकि महज 150 मीटर की दूरी पर विद्यालय, मंदिर व आंगनबाड़ी केंद्र है। 100 से 120 मीटर की दूरी पर आवासीय भवन है। 50 मीटर की दूरी पर सिविल तथा 200 मीटर की दूरी पर जंगलात स्थित है। नियमों की धज्जियां उड़ा प्लांट का संचालन किया जा रहा है ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्लांट जल्द न हटाया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान नीमा देवी, सरपंच राधा देवी, हरेंद्र सिंह, पूरन सिंह, अमित सिंह, प्रेम सिंह, तारा देवी, दीवान सिंह, भूपेंद्र सिंह, जीवन सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।