◾ जीवनदायिनी शिप्रा को दस सेक्टर में बांटा, चलेगा महाअभियान
◾ दस नोडल अधिकारी करेंगे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग
◾जुटेंगे तमाम विभाग के कर्मचारी, क्षेत्रवासी व पंचायत प्रतिनिधि

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राज्य स्थापना दिवस से पूर्व उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी पर चलने वाले सफाई महाअभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। भवाली से खैरना तक क्षेत्र को दस सेक्टर में बांटा गया है। कार्यक्रम की निगरानी को बकायदा दस नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। शिप्रा नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने को तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह सदस्यो के साथ ही क्षेत्रवासी भी जुटेंगे।
उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी पर सात नवंबर को किए जाने वाले विशेष सफाई महाअभियान को रणनीति तैयार कर ली गई है। नदी में चलने वाले अभियान की सफलता को नदी क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांटा गया है। बकायदा दस नोडल अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। नगरपालिका भवाली में पांच सेक्टर बनाए गए हैं जबकि भवाली से निगलाट, निगलाट से कैंची धाम, कैंची धाम से रातीघाट तथा रानीघाट से गरमपानी तथा गरमपानी से खैरना तक अलग-अलग सेक्टर बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के अनुसार नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने के लिए तमाम विभागों के कर्मचारियों के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि, व्यापारियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ ही व्यापारियों से भी आगे आने का आह्वान किया गया है।