◾ दो महीने से बढेरी क्षेत्र में नहीं पहुंचा रसोई गैस का वाहन
◾ ब्लैक में सिलेंडर खरीदना बना मजबूरी
◾ ग्रामीणों ने लगाया उपेक्षा का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ति न होने से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। दो माह से भी अधिक समय से क्षेत्र में गैस की आपूर्ति नहीं की जा सकी है जिससे ग्रामीण मजबूरी में ब्लैक में ऊंचे दामों पर सिलेंडर खरीदने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जल्द क्षेत्र में आपूर्ति किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। व्यवस्था दुरुस्त करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में करीब बीस से ज्यादा उपभोक्ता रसोई गैस के लिए तरस गए हैं दो महीने से भी अधिक समय से क्षेत्र में रसोई गैस का वाहन नहीं पहुंच सका है जिसको लेकर लोगों में गहरा रोष व्याप्त है ग्रामीणों के अनुसार रसोई गैस उपलब्ध ना हो पाने से ब्लैक में महंगे दामों में सिलेंडर खरीदना मजबूरी बन चुका है। कई बार बेतालघाट स्थित गैस गोदाम को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही लगातार उपेक्षा की जा रही है। स्थानीय चंदन सिंह, जीवन सिंह, आंनद सिंह, कृपाल सिंह, राजेंद्र जंतवाल, डूंगर राम आदि ने जल्द रसोई गैस की आपूर्ति किए जाने की मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।