◾ग्राम प्रधान ने लिया निर्णय ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई
◾मोबाइल नंबर जारी कर लोगों से सूचना देने का किया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने तथा ताश खेलने पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में शराब बिक्री पर भी अंकुश लगाने का आह्वान किया है। बकायदा मोबाइल नंबर जारी कर सूचना देने की बात कही है। ग्राम प्रधान के अनुसार लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा।
गांवों में लगातार बढ़ रही शराब बिक्री से माहौल बिगड़ता जा रहा है। अब ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि आ गए हैं। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे अमेल ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत में शराब पीने तथा ताश खेलने पर सख्त निर्णय लिया है। ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने गांव में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पिलाने तथा ताश खेलने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है दो टूक कहा है कि यदि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता या बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही ताश खेलने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। ग्राम प्रधान ने गांव का माहौल खराब ना होने देने का दावा किया है। बकायदा अपना मोबाइल नंबर जारी कर लोगों से माहौल खराब करने वालों की सूचना देने की बात कही है। ग्राम प्रधान के निर्णय की स्थानीय लोगों व मातृशक्ति ने सराहना की है। गांव में शराब बिक्री व ताश खेलने वालों के खिलाफ अभियान चलाए जाने पर साथ देने की बात कही है।