◾ अभिभावकों का सब्र देने लगा जवाब
◾ सताने लगी नौनिहालों के भविष्य की चिंता
◾ रिक्त पद पर जल्द तैनाती की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय बनता जा रहा है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। अभिभावक भी परेशान हैं। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में पांच महिने से सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक की तैनाती न होने से ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जल्द तैनाती न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लाक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक का पद बीते पांच माह से भी अधिक समय से रिक्त पडा़ है। महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक की तैनाती न होने से नौनिहालों को संबंधित विषय में तमाम परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से शिक्षक का पद रिक्त पड़े होने से अब अभिभावकों का सब्र भी जवाब देने लगा है। अभिभावकों को नौनिहालों के भविष्य का संकट भी सताने लगा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य दीवान सिंह, हरीश चंद्र जोशी, राम सिंह, सुनील मेहरा आदि ग्रामीणों ने विद्यालय में रिक्त पड़ें पद पर शिक्षक की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।