◾ एक हजार से भी ज्यादा परिवार प्रभावित
◾ शिप्रा नदी के बहाव की जद में आया बिजली का पोल
◾ अवर अभियंता ने किया जल्द आपूर्ति सुचारु करने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लगातार हुई बारिश ने बेतालघाट ब्लाक के 15 से ज्यादा गांवों की विद्युतापूर्ति ठप कर दी है लगभग एक हजार से ज्यादा परिवार पिछले चार दिनों से परेशान हैं ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था सुचारु किए जाने की मांग उठाई है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता के अनुसार गरमपानी में विद्युत पोल बह जाने से आपूर्ति ठप हुई है। दावा किया की जल्द व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी।
बीते वर्ष की आपदा से लोग अभी संभल भी नहीं पाए थे की बीते दिनों लगातार हुई बारिश ने एक बार फिर आफत खडी़ कर दी है। बेतालघाट ब्लाक के रामगाढ़, जजूला, बारगल, कफूल्टा, गरजोली, हरतपा, पाडली, चौरसा, बुधलाकोट, जाख समेत 15 गांव पिछले चार दिनों से अंधेरे में डूबे हैं। विद्युत आपूर्ति ठप होने से एक हजार से ज्यादा परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल खिलौने बन चुके हैं। विद्युत उपकरण शोपीस में तब्दील हो चुके हैं। पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। चेतावनी दी है की यदि जल्द आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। संबंधित विभाग के अवर अभियंता हेम चंद्र कपिल ने बताया की बारिश से उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के उफान में आने से गरमपानी स्थित बिजलीघर के समीप लगा पोल बह गया जिस कारण गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हुई है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द ही आपूर्ति सुचारू की जा सके। बताते चलें की इन गांवों में पहले रामगाढ़ स्थित जल विद्युत परियोजना से विद्युत आपूर्ति की जाती थी पर बीते वर्ष आपदा से अब तक जल विद्युत परियोजना को दुरुस्त ना किए जाने के कारण यूपीसीएल से गांवों को आपूर्ति सुचारू की गई थी पर अब यूपीसीएल की व्यवस्था भी जवाब दे गई है।