◾ लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग से हटाया मलबा
◾फावड़े बेलचे से बनाया आवाजाही लायक
◾ ऊंचाकोट के तल्ला गांव में मकान क्षतिग्रस्त
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बारिश से बंद ग्रामीण मोटर मार्गो को अब ग्रामीण खुद भी खोलने में जुट गए हैं। लोहाली गांव के ग्रामीणों ने लोहाली – चमडिया मोटर मार्ग से मलबा हटा आवाजाही लायक तैयार किया। ग्रामीणों के साथ कई वाहन स्वामी भी जुटे रहे।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाला वाले महत्वपूर्ण लोहाली – चमडिया मोटर मार्ग पर जगह जगह भूस्खलन होने से मार्ग बीते तीन दिनों से बंद था। मंगलवार को बारिश रुकने व धूप खिलने के बाद ग्रामीणों व वाहन चालकों ने जगह-जगह सड़क पर आए मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया। फावड़े व बेलचे से मोटर मार्ग को आवाजाही लायक बनाया। ग्रामीणों ने मोटर मार्ग पर अन्य जगह आए मलबे को लोडर मशीन से हटाए जाने की मांग उठाई। इस दौरान कैलाश चंद्र भट्ट, ओम प्रकाश पांडे, हरीश गैडा़, हेम चंद्र भट्ट, जगदीश चंद्र, ललित सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
बेतालघाट के तल्ला गांव में आवासीय मकान क्षतिग्रस्त
बारिश से आवासीय भवनों को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट गांव के तल्ला गांव में सुरेश चंद्र के मकान का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। मकान का हिस्सा गिरने से अफरा-तफरी मच गई। संयोगवश कोई चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने सुरेश चंद को क्षति का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।