◾ दस हजार से ज्यादा नौनिहालों को दवा खिलाने का रखा गया लक्ष्य
◾ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने वर्चुअल बैठक में दिए दिशा निर्देश
◾ कोरोना गाइड लाइन का भी किया जाएगा पालन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है। बारिश के चलते स्वास्थ्य विभाग ने वर्चुअल बैठक कर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी। 14 व 17 अक्टूबर को बेतालघाट ब्लॉक के करीब दस हजार से अधिक नौनिहालों को एल्बडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। चिकित्सा प्रभारी ने कार्यक्रम के तहत कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए है।
भारी बारिश के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने वर्चुअल बैठक कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में 92 स्वास्थ्य कर्मियों ने वर्चुअल भागीदारी की। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 14 अक्टूबर को 1 से 19 वर्ष तक के नौनिहालों को एल्बाडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। 14 को छूटे नौनिहालों को 17 अक्टूबर को आंगनबाड़ी केंद्र में दवा दी जाएगी। बताया कि आशा कार्यकर्ता 14 अक्टूबर को छूटे नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्र तक लाएंगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के अनुसार करीब दस हजार से अधिक नौनिहालों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भी अनिवार्य होगा। इस दौरान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बीएम पाठक, जिला कोऑर्डिनेटर दिव्या जोशी, रिजनल कोऑर्डिनेटर एमके शर्मा, बाल विकास विभाग की सीडीपीओ बीना रावत समेत कई आशा कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल बैठक में हिस्सा लिया।