◾ राजस्व पुलिस को सौंपी तहरीर, मामले में हुआ मुकदमा दर्ज
◾ तहसीलदार ने राजस्व उपनिरीक्षक को सौंपी जांच
◾ शिक्षक बोले – आरोप झूठे, निष्पक्ष हो जांच ताकि सच्चाई आए सबके सामने
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
समीपवर्ती जीआइसी भुजान एक बार फिर विवादों में आ गया है। महिला शिक्षिका के तीन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का मामला अभी शांत भी नहीं हो सका था की अब पूर्व में हुए मुकदमे में शामिल शिक्षिका ने विद्यालय के ही दूसरे शिक्षक पर छेड़छाड़ व धमकाने का आरोप लगा राजस्व उपनिरीक्षक भुजान को तहरीर सौंपी है। तहसीलदार के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच राजस्व उपनिरीक्षक को सौंप दी गई है। उधर शिक्षक ने आरोपों को निराधार बता निष्पक्ष जांच किए जाने की बात कही है ताकी सच्चाई सामने आ सके।
कभी क्षेत्र के बेहतरीन विद्यालयों में शुमार जीआइसी भुजान का नाता विवादों से जुड़ गया है। बीते दिनों विद्यालय की एक शिक्षिका ने पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य, एक महिला शिक्षिका तथा एक अन्य शिक्षक पर गंभीर आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया था। जांच शुरु हुई तो प्रभारी प्रधानाचार्य से जिम्मा वापस ले दूसरे अध्यापक को सौंप दिया गया। अभिभावकों ने भी मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। मामला तूल पकडा़ तो विभागीय जांच भी बैठा दी गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने जांच भी शुरु कर दी।अभी मामला शांत भी नहीं हो सका था की अब शिक्षिका ने विद्यालय के ही शिक्षक पर छेड़छाड़ व धमकाने का आरोप लगा राजस्व उपनिरीक्षक भुजान को तहरीर सौंप दी है। राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहसीलदार मनीषा मारकाना के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच राजस्व उपनिरीक्षक को सौंप दी गई है। वहीं पूर्व का मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया गया है। इधर शिक्षक ने शिक्षिका के आरोपों को झूठा करार दिया है। 21 वर्षों से विद्यालय में सेवा देने के दौरान कभी भी कोई विवाद से न जुड़ने का दावा किया। आरोपों की निष्पक्ष जांच की बात कही है ताकी सच्चाई सामने आ सके।