◾ छड़ा गांव निवासी ग्रामीण जंगल में मिला अचेत
◾ एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचाया अस्पताल
◾ चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मवेशियों को लेकर जंगल गए ग्रामीण की मौत हो गई। काफी देर तक घर न लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। अचेत अवस्था में जंगल में मिले ग्रामीण को एसडीआरएफ की टीम ने बामुश्किल हाईवे तक पहुंचाया। सीएचसी गरमपानी में ग्रामीण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ गांव निवासी शिवराज सिंह (52) पुत्र पान सिंह शुक्रवार सुबह मवेशियों को लेकर गांव के ठीक ऊपर स्थित चोरकानी के जंगल को रवाना हुआ । काफी समय बीतने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो स्वजनों ने अनहोनी की आशंका पर खोजबीन शुरू की। जंगल गई महिलाओं ने ग्रामीण के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना स्वजनों को दी साथ ही एसडीआरएफ की छड़ा ईकाई को भी सूचना भिजवाई गई। एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीण को स्ट्रेचर की मदद से बमुश्किल हाईवे तक पहुंचाया जहां से आपातकालीन 108 सेवा से उसे सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार ग्रामीण की मृत्यु प्रथम दृष्टया ह्रदयघात से होना प्रतीत हो रही है घटना से स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो पूरे गांव में मातम पसरा गया है।