◼️उपेक्षा का खामियाजा उठा रहे व्यापारी, बढ़ रही नाराजगी

◼️ क्षेत्रवासियों ने उठाई व्यवस्थाओं में सुधार की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी तथा खैरना बाजार क्षेत्र में तहसील के समीप बनाए गए सुलभ शौचालय बदहाली का दंश झेल रहे हैं। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। विभागीय उपेक्षा का खामियाजा क्षेत्र के व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। शौचालयों के बदहाल पड़े होने से अब पर्यटक व यात्रियों ने बाजार क्षेत्र में रुकना ही छोड़ दिया है जिसका सीधा असर व्यापारियों के व्यापार पर पड़ रहा है।

गरमपानी मुख्य बाजार में वर्षों पूर्व सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया। समय-समय पर लाखों रुपये खर्च कर शौचालय की मरम्मत भी की गई पर अब सुलभ शौचालयो में व्यवस्थाएं बदहाल पड़े होने से लोगों ने गहरी नाराजगी है। तहसील के समीप बना शौचालय भी सफेद हाथी बन चुका है महीने में महज कुछ दिन ही खुलने वाले शौचालय से लोग परेशान हैं। सुलभ शौचालयो की बदहाली व उपेक्षा किए जाने से व्यापारी को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्री भी सुविधाएं न होने से बाजार क्षेत्र में रुकने से कतराने लगे हैं। स्थानीय गणेश पिनारी, कैलाश सिंह पिनारी, राकेश जलाल, भरत जलाल, धन सिंह,.गंगा सिंह, मंटू परिहार आदि ने तत्काल व्यवस्थाओं में सुधार की मांग उठाई है।