◼️प्रत्येक परिवार में दो से तीन सदस्य बिमार
◼️ उपचार को नाप रहे गरमपानी व रानीखेत की दूरी
◼️ गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तमाम गांवो को जोड़ने वाले भुजान – रिची मोटर मार्ग पर स्थित टूनाकोट गांव के वासिंदे सर्दी, खांसी, बुखार की चपेट में है। गांव के अधिकांश लोग पस्त है। उपचार को गांव से गरमपानी तथा रानीखेत को रुख करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो ने गांव में ही स्वास्थय शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण की मांग उठाई है।

टूनाकोट गांव के वासिंदे पिछले कुछ दिनो से बुखार, सर्दी तथा खांसी से परेशान है। गांव में रहने वाले प्रत्येक परिवार के दो से तीन सदस्य पस्त पड़े हुए हैं। उपचार के लिए रानीखेत व गरमपानी स्थित अस्पताल को रुख करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में खेतो में कार्य होने के बावजूद बिमार पड़ने से लोग खेतो तक भी नही जा पा रहे है। एक के बाद एक गांव का वासिंदा बिमार होता जा रहा है। स्थानीय सुनील मेहरा के अनुसार लगातार लोगो के बिमार पड़ने से खतरा बढ़ने की आंशका भी बढ़ते ही जा रही है। आए दिन बिमारो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।बच्चों के भी बिमार पड़ने का अंदेशा है। व्यापारी नेता सुनील नेगी समय रहते गांव में ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर बिमारो की जांच तथा उपचार किए जाने की मांग उठाई है।