क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उठाई संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
जल्द निस्तारण न करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
(((विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कनवाडी़ की पहाड़ी पर लटका बोल्डर बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहा है। बोल्डर का निस्तारण न किए जाने से क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भी गहरा रोष जताया है। संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं।
बीते बीस दिनों से भी अधिक समय से रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ से कुछ कदम आगे कनवाड़ी की पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर लटका पड़ा है। चारों ओर दरारें गहराती जा रही है जिससे कभी भी बोल्डर हाईवे पर गिर सकता है ऐसे में आवाजाही करने वाले वाहनो के भी चपेट में आने की आशंका बनी हुई है। बावजूद कोई सुध नहीं ले रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक बिष्ट ने संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताया। कहा कि कई बार विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर कहा जा चुका है पर कोई सुध नहीं नहीं ले रहा ऐसे में कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने पहाड़ी पर खतरनाक स्थिति में लटक रहे बोल्डर के निस्तारण की मांग उठाई है। चेताया है की यदि हिलाहवाली की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।