road

जान हथेली पर रख कर रहे आवाजाही
विभागीय उपेक्षा से बदहाली का दंश झेल रहा ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला अहम मोटर मार्ग

(((नवीन जंतवाल की रिपोर्ट)))

जी हां यदि आप भुजान बेतालघाट मोटर मार्ग से ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट को आवाजाही करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा संभल जाइए। मोटर मार्ग जगह-जगह खस्ताहाल हो चुका है। हर मोड़ पर खतरा मुंह उठाए खडा़ है। हालात यह है कि भूस्खलन का मलबा भी मोटर मार्ग से नहीं हटाया जा सका है। जिससे खतरा दोगुना हो गया है। ग्रामीणों की समझ में नहीं आ रहा कि सड़क गड्ढे में है या गड्ढे सड़क पर है।
इसे विभागीय उपेक्षा कहें या कुछ और। बेतालघाट मुख्यालय को जोड़ने वाला सबसे पुराना व अहम मोटर में आवाजाही बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धारी, खैरनी,थापली,हल्सों चडयूला समेत तमाम गांवों के सैकड़ों लोग इस रोड से आवाजाही करते हैं। ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट भी इसी मोटर मार्ग का इस्तेमाल किया जाता है पर हालात विकट है बीते दिनों बारिश के बाद आया मलबा तक रोड से नहीं हटाया गया है। जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। मोटर मार्ग की सुध न लेना विभागीय कार्य शैली को भी दर्शा रहा है। मोटर मार्ग की यह हालत सरकारी लापरवाही की हकीकत बयां कर रही है। बाहरहाल यदि आप इस रोड से आवाजाही का मन बना रहे हैं तो थोड़ा सोच समझ कर आवाजाही कीजिए। क्योंकि हर मोड़ पर खतरा बना हुआ है।