रानीखेत खैरना तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लाखों रुपये की लागत से किया गया था पेच वर्क कार्य
◼️क्षेत्रवासियों ने सरकारी बजट की बर्बादी करार दे उठाई कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
प्रदेश सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लाख दावे करें पर धरातल की तस्वीर दूसरी ही हकीकत बयां कर रही है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कुछ समय पूर्व ही किया गया पैच वर्क का कार्य दम तोड़ गया है। लाखों रुपये की लागत से किए गए कार्य की दुर्दशा से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने इसे सरकारी बजट की बर्बादी करार दे मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे होने से आवाजाही में परेशानी होने तथा लगातार पैच वर्क कार्य किए जाने की मांग पर स्टेट हाईवे तथा नेशनल हाईवे पर लाखों रुपये की लागत से पैच वर्क का कार्य शुरू किया गया। गरमपानी खैरना मुख्य बाजार के साथ ही भोर्या बैंड, छडा़, रातीघाट आदि में पेच वर्क कार्य हुआ वही रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर भुजान तथा कनवाड़ी क्षेत्र के आसपास भी पैच वर्क किया गया पर पेंच वर्क को कुछ ही समय बिता था कि लाखों की लागत से किया गया पैच वर्क कि परते उधड़ने लगी हैं। लाखों की लागत से किए गए गुणवत्ता विहीन कार्यों के किए जाने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्रवासियों ने गुणवत्ताविहीन कार्य को सरकारी बजट की बर्बादी करार दिया है। मामले में कार्रवाई कर दोबारा पेच वर्क किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।