◼️ रामगाढ़ क्षेत्र में सोनीपत की कंपनी ने शुरु किया कार्य
◼️ चट्टान के नमूने जांच को भेजे जाऐंगे दिल्ली स्थित प्रयोगशाला
◼️ 12 करोड़ रुपये की लागत से होंगे चार सेतु निर्माण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित टू लेन सेतु की कवायद तेज हो गई है बकायदा रामगाढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित पुल के लिए मजबूत चट्टान की तलाश के साथ ही पत्थर के नमूने जुटाने शुरू कर दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नमूने दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में जांच को भेजे जाएंगे। हरी झंडी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। हाईवे पर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से चार सेतू प्रस्तावित है।
महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खस्ताहाल हो चुके पुराने पुलों के स्थान पर रामगाढ़ तथा दोपांखी क्षेत्र में एक – एक तथा गेठिया के समीप खूपी क्षेत्र में दो नए पुल प्रस्तावित हैं। लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से पुलो का निर्माण किया जाना है। रामगाढ़ क्षेत्र में सबसे बड़ी 36 मीटर स्पान की पुल बनाई जाएगी। पुलों के निर्माण के लिए कवायद तेज हो गई है। रामगाढ़ क्षेत्र में सोनीपत की मार्क सर्वेयर कंपनी ने जीटी – 5 मशीन से मजबूत चट्टान की तलाश तेज कर दी है। नदी क्षेत्र में करीब 18 मीटर गहराई तक मजबूत चट्टान की तलाश की जा रही है। गहराई क्षेत्र में करीब तीन तीन मीटर तक मजबूत चट्टान के नमूने ले जांच को दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। प्रयोगशाला से हरी झंडी मिलने के बाद सेतु निर्माण का कार्य शुरू होगा। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार चारों पुलो के टेंडर भी करवा लिए गए हैं। सोयल टेस्टिंग के नमूनों की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।