◼️ दबंगई पर चढ़ा ग्रामीणों का पारा, उठाई कानूनी कार्रवाई की मांग
◼️ जनहित से खिलवाड़ का लगाया आरोप
◼️ सहायक अभियंता बोले – ठेकेदार कराएगा मरम्मत नहीं तो करवाया जाएगा मुकदमा दर्ज
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पीएमजीएसवाई के ठेकेदार की गलती से लोहाली चमडिया मोटर मार्ग पर लगभग 55 लाख रुपये की लागत से हुए डामरीकरण की परते उखड़ गई। करीब एक किमी दायरे में जगह-जगह डामरीकरण को नुकसान पहुंचा है। डामरीकरण को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई है। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता ने दावा किया है कि ठेकेदार मोटर मार्ग की मरम्मत को नोटिस भेजा जाएगा यदि लापरवाही की गई हुई तो फिर मुकदमा दर्ज कराएंगे।
ग्रामीण सड़कें पहले से ही बदहाली से जूझ रही है अब सरकार बजट भी उपलब्ध करा रही है तो सड़कों पर ठेकेदारों की मनमानी भारी पड़ रही है। मंगलवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली चमडिया मोटर मार्ग पर पीएमजीएसवाई के ठेकेदार ने पोकलैंड मशीन दौड़ा दी। पोकलैंड मशीन के चलने से मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया। अभी मोटर मार्ग पर कुछ माह पूर्व ही लगभग 55 लाख रुपये की भारी-भरकम लागत से डामरीकरण किया गया था। पोकलैंड मशीन के चलने से करीब एक किलोमीटर दायरे में नवनिर्मित डामरीकरण को भारी नुकसान पहुंचा है। जगह जगह डामरीकरण उखड़ चुका है। दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है। क्षेत्र के लोगों ने मामले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि नवनिर्मित डामरीकरण होने के बावजूद दबंगई दिखा धड़ल्ले से पोकलैंड मशीन उतार दी गई जल्द कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। लोनिवि प्रांतीय खंड नैनीताल के सहायक अभियंता सुरेश लोभियाल के अनुसार पीएमजीएसवाई विभाग को मोटर मार्ग दुरुस्त करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। बताया कि यदि ठेकेदार ने लापरवाही की तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।