◼️घटना से गांव में हड़कंप, खुलासे की उठी मांग
◼️ मंदिर में सेंध लगा चोरों ने पुलिस प्रशासन को दी चुनौती
◼️जल्द घटना का खुलासा ना होने पर आंदोलन का ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवो में मंदिरों से दानपात्र उड़ाने के बाद अब चोर गिरोह ने रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे मलौना गांव के देवी मंदिर से दानपात्र व घंटियां चुरा ली है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने मामले के खुलासे की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि जल्द मामले का खुलासा ना हुआ तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
बेतालघाट ब्लॉक के जजूला, ज्यौग्याडी, ढौन आदि गांवों में बीते दिनों मंदिरों के दानपात्रों में रखी
तीस हजार रुपये से अधिक की धनराशि उड़ाए जाने के बाद अब चोरों ने मलौना गांव में स्थित देवी मंदिर को निशाना बना लिया है। चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र तथा पचास से अधिक घंटियां चुरा ली है। सुबह जब गांव के लोग पूजा अर्चना को मंदिर पहुंचे तो ग्रामीणों के होश उड़ गए। मंदिर में रखा दानपात्र गायब था जबकि घंटियां भी चुरा ली गई थी। राजस्व पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। शांत समझे जाने वाले गांवों में चोरों की घुसपैठ से ग्रामीण में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय प्रताप सिंह गौणी, चंदन सिंह, भोपाल सिंह, कुबेर सिंह आदि ग्रामीणों ने तत्काल घटना के खुलासे की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि जल्द मामले का खुलासा ना हुआ तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।