◼️ पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान के दौरान चढ़ा हत्थे
◼️आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
◼️ चौकी इंचार्ज बोले – तस्करी करने वालों पर कसा जा रहा शिंकजा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अवैध शराब तस्करी पर चौकी पुलिस खैरना ने शिकंजा कस दिया है। विशेष चेकिंग अभियान चला समीपवर्ती गांव के व्यक्ति से 96 पव्वे अवैध देसी शराब के बरामद किए गए। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । चौकी इंचार्ज ने साफ कहा कि तस्करी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर चौकी पुलिस खैरना ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। रानीखेत पुल के समीप एकाएक चले अभियान से हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान समीपवर्ती चापड़ गांव निवासी एक व्यक्ति के पास से 96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई। पुलिस टीम ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार के अनुसार तस्करी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। साफ कहा कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाने को लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।