= खैरना पुलिस ने आपातकालीन सेवा से पहुंचाया अस्पताल
= टक्कर मारने वाले चालक की तलाश तेज
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
असहाय व मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां घायल का उपचार किया गया।
हाईवे पर कैंची धाम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक मानसिक रुप से अस्वस्थ युवक घुम रहा है। बीती देर रात साईं कुटिया के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना खैरना चौकी पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी दलिप कुमार मय टीम घटनास्थल पर पहुंचे। आपातकालीन 108 सेवा से घायल को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां उसका उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायल के दोनों पैरो में गंभीर चोट हैं जिसका उपचार किया जा रहा है। चौकी प्रभारी के अनुसार टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश तेज कर दी गई है।