= रोडवेज बस के पंचर टायर से बिगडी़ यातायात व्यवस्था
= परिवहन निगम की कार्यशैली का उठाया यात्रियों ने खामियाजा
= दो घंटे जाम से जूझता रहा खैरना बाजार

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाही का खामियाजा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों को भुगतना पड़ा। खैरना बाजार में अल्मोड़ा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का टायर पंचर हो गया। हालात इतने खराब थे कि बस में स्टैपनी के तौर पर इस्तेमाल होने वाला पहिया भी बदहाल हालत में था। करीब दो घंटे तक बस बाजार में खड़ी रही। जिससे बाजार क्षेत्र में जाम के हालात बने रहे। बाजार से बस के निकलने के बाद हालात सामान्य हो सके।
शुक्रवार को खैरना बाजार में रोडवेज बस के टायर पंचर होने के बाद बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई। करीब दो घंटे तक बाजार क्षेत्र को जाम से जूझना पड़ा। बस में सवार यात्री भी परेशान रहे वहीं व्यापारियों व पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल अल्मोड़ा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस यूके07 पीए 4306 का खैरना बाजार पहुंचने पर टायर पंचर हो गया। बस में करीब तीस यात्री सवार थे। वाहन चालक भोपाल सिंह ने बस के स्टैपनी के तौर पर इस्तेमाल होने वाला पहिया बदलने का प्रयास किया लेकिन पहिया भी बदहाल हालत में था इस पर वाहन चालक बस का पहिया लेकर खैरना बाजार की ओर पैदल ही रवाना हो गया। बस के बाजार क्षेत्र में खड़े रहने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। बाजार क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बस में बैठे यात्री भी परेशान रहे। करीब दो घंटे बाद बस का टायर लगने के बाद बस गंतव्य की ओर रवाना हुई तब जाकर यात्रियों, हाईवे पर आवाजाही कर रहे लोगों तथा स्थानीय व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली।