= एक दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को दी गई विभिन्न जानकारियां
= एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन ने सिखाए गुर
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में 15वीं बटालियन एनडीआरएफ के तत्वावधान में विद्यार्थियों व शिक्षको को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ की टीम ने विद्यालय की आपदा प्रंबधन मानक प्रचलन प्रभावी बनाने तथा समय समय पर अभ्यास करने का आह्वान किया गया।
बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में एनडीआरएफ गदरपुर(यूएसनगर) की 15वीं बटालियन के.कमाडेंट सुदेश कुमार के निर्देशन में सहायक कमाडेंट राजू एस धपोला की अगुवाई में एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम ने विद्यालय के 536 विद्यार्थियों तथा शिक्षको व कर्मचारियों को आपदा से बचाव व राहत कार्यो का प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप, भूस्खलन, मूसलाधार बारिश के दौरान प्राथमिक उपचार आदि विषय पर व्याख्यान व प्रशिक्षण दिया।आपदा के दौरान राहत व बचाव के तौर तरिके भी बताए। टीम ने विद्यालय प्रंबधन को आपदा के दौरान राहत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री उपलब्ध रखने को भी कहा। विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने एनडीआरएफ टीम का आभार जताया।