= सुयालबाडी़ भुमिया मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान
= आसपास के तमाम गांवो के श्रद्धालुओं ने की शिरकत
(((अंकित सुयाल/कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))
सुयालबाडी़ स्थित भुमियां मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भंडारा लगा। भजन किर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठा। क्षेत्र की सुख शांति को कामना हुई। आसपास के गांवो के श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ बाजार क्षेत्र के समीप भुमियां मंदिर में रविवार को हर वर्ष की भांति होली त्यौहार के बाद विशेष पूजा अर्चना हुई। धर्माचार्यों ने यजमानो से धार्मिक अनुष्ठान पूरे करवाए। विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ क्षेत्र की सुख शांति को कामना की गई। बाद में भंडारा लगा। सुयालबाडी़ के साथ ही समीपवर्ती सुयालखेत, ढोकाने, खीनापानी, नैनीपुल, सिरसा, गंगरकोट, मर्नसा, काकडी़घाट आदि गांवो से श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। भजन किर्तनो से माहौल भक्तिमय हो उठा। सैकडो़ भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंयक सुयाल, नीरज सुयाल, आशीष दानी, अंकित सुयाल, घनश्याम सुयाल, भुवन चंद्र आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।