= अनुशासन सिखाने के नाम पर सिनियर छात्र जूनियरो को धमका रहे
= लखनऊ रिजन के असिस्टेंट कमिश्नर भी पहुंचे विद्यालय
= प्रधानाचार्य बोले – नियमानुसार होगी कार्रवाई
(((टीम तीखी नजर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)))
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में जूनियर छात्रों से कार्य कराए जाने का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जांच बैठा दी गई। लखनऊ रीजन के असिस्टेंट कमिश्नर जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंच गए। कुछ छात्रो के स्वजन भी विद्यालय बुलाए गए। एक-एक कर विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई करीब 40 विद्यार्थियों में से करीब 12 विद्यार्थियों के नाम सामने आए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य के अनुसार जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में जूनियर छात्रों को अनुशासन सिखाने के नाम पर रैगिंग का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है । आरोप है कि कक्षा दसवीं से 12 वी तक के कुछ विद्यार्थियो ने अपने से छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों से आए कार्य करवा रहे है। मैश से खाना मंगवाया जा रहा है। काम ना करने पर धमकाने का भी आरोप है। शिकायत स्वजनो तक पहुंची। विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह स्वजनो से संपर्क साध मामले को गंभीरता से लें मामले पर जांच बैठा दी। गुरुवार को लखनऊ रीजन के असिस्टेंट कमिश्नर पीआर प्रसाद राव भी विद्यालय पहुंच गए। वहीं करीब चालीस से ज्यादा विद्यार्थियों के स्वजन भी विद्यालय पहुंचे। सभागार में मामले पर जांच शुरू हुई। आरोप है कि सीनियर छात्र जूनियर छात्रों से आए दिन कार्य कराते हैं। जूनियरो को धमकाने का भी आरोप है। एक-एक कर विद्यार्थियों की काउंसलिंग की गई। चालीस में से करीब बारह विद्यार्थियों के नाम सामने आए। प्रधानाचार्य राज सिंह के अनुसार जांच जारी है। विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है। आरोप सही पाए जाने के बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई होगी।