= ढोलक की थाप पर थिरकते रहे लोग
= घर घर होली गायन जोरो पर
= राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना तथा आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में नौनिहालों ने खेली होली

(((दलिप नेगी/पंकज भट्ट/हरीश कुमार/हरीश चंद्र/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांव रंगो से सरोबार है। गांवो में होली गायन की धूम मची है। समीपवर्ती अमेल गांव में होल्यारों ने गायन से धूम मचाई। देर रात तक गायन जारी रहा। ढोलक की थाप पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए।
गांव गांव होली गायन ने धूम मचा दी है। बेतालघाट के अमेल गांव में शेखर फुलारा के आवास पर हुए कार्यक्रम में होल्यारों ने धूम मचा दी। कुमाऊंनी होली के गीत तथा ढोलक की थाप पर लोगो को नाचने को मजबूर हो गए। देर शाम तक होली गायन का दौर जारी रहा। वहीं बेतालघाट, हल्सो, धनियाकोट, सिमलखा, गरमपानी, खैरना, लोहाली, सीम, सिल्टोना आदि तमाम गांवो में भी होली गायन जारी है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना तथा आयुष्मान कान्वेंट के नौनिहालों ने होली खेल खूब मस्ती की। इस दौरान किशन सिंह रंगवाल, लक्ष्मण सिंह, दिनेश सिंह, गिरधर सिंह, दलिप सिंह, पंकज, सुरेंद्र, राजू, गौरव आदि मौजूद रहे।