= बृजविहार कलोनी से चुराई कार
= सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के चढे़ हत्थे
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
कोतवाली पुलिस ने कार चोरी में नवदंपति को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गयी आई-20 कार भी बरामद कर ली गई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मूलरूप से सैफियो की मस्जिद सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी शादाब अली चोरगलिया रोड पर अपने पिता की दूध की डेयरी में काम करता था। यहां रहने के दौरान शादाब का इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी मुस्कान उर्फ जारा से प्रेम प्रसंग हो गया था। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। इस बात से खफा परिजनों ने शादाब को घर से निकाल दिया था, जिसके बाद शादाब बेरोजगार हो गया है। एसपी सिटी के अनुसार योजना के तहत शादाब और उसकी पत्नी ने बीती 24 फरवरी को जजी कोर्ट बृज विहार कालोनी से आई-20 कार चोरी कर ली। इस मामले में कार मालिक मनीष ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयीं तो कार चोरी करने वाले नवदंपति की तस्वीर साफ हो गई। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर पुलिस ने गौलापार स्थित डंपिंग जोन से चोरी गई कार भी बरामद कर ली। पुलिस टीम में हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत, एसआई रविंद्र सिंह राणा, आरक्षी त्रिलोक रौतेला, अशोक कुमार, कुंदन कठायत, मोहन जुकरिया, घनश्यान रौतेला, बंशीधर जोशी रहे।