= मोबाइल मे बात करने को हाईवे पर पहुंचते है लोग
= लगातार उठ रही आवाज पर कोई सुनवाई नही
(((हरीश चंद्र/भरत बोहरा/हरीश कुमार/ पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
संचार क्रांति के दौर में हाईवे पर स्थित रामगाढ़ क्षेत्र में आज भी लोग नेटवर्क की राह देख रहे है। मोबाइल में बात करने तक के लिए विशेष स्थानो पर जाना पड़ता है ऐसे में लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर है। लोगो ने रामगाढ़ क्षेत्र में नेटवर्किग व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित रामगाढ़ क्षेत्र संचार क्रांति के दौर में पिछड़ा हुआ है। जहां एक और संचार क्रांति के माध्यम से नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं वहीं रामगाढ़ क्षेत्र के वासिदों को आज भी मोबाइल पर बात करने के लिए विशेष स्थानों का चयन करना पड़ता है। आपात स्थिति में हालात और विकट हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर है। मोबाइल खिलौने बन चुके हैं। यदि मोबाइल में बात करनी है तो छत में तथा हाईवे पर दूर-दराज तक जाना पड़ता है तब जाकर बमुश्किल मोबाइल पर बात हो पाती है। व्यापारी नेता गोधन सिंह बर्गली ने क्षेत्र में बदहाल नेटवर्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। तो टूक चेताया है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर तहसील कोश्या कुटोली में धरना दिया जाएगा।