= रामगढ़ से परिजन व क्षेत्रवासी पहुंचे एसएसपी के दरबार
= दोषी अधिकारियों के खिलाफ की मांग
= रामगढ़ क्षेत्र में करंट से हुई युवक की मौत का मामला
(((हल्द्वानी से इंदु बिष्ट/नीरजा साह की रिपोर्ट)))
करंट लगने से हुई युवक की मौत के मामले कार्यवाही न होने से नाराज परिजनो ने हल्द्वानी पहुंच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर न्याय की गुहार लगाई। लापरवाही में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसएसपी ने सीओ भवाली को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए है।
नैनीताल जनपद के मल्ला रामगढ़ में बिजली की लाइन पर काम करते समय करंट लगने से 24 वर्षीय लाइनमैन विवेक की मौत हो गई थी। लाइनमैन की मौत के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। घटना को दो हफ्ते से भी अधिक का समय बीतने के बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने गुरुवार को हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से मुलाकात की। परिजनों के साथ आए ग्रामीणों ने एसएसपी से कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज नही की जा रही। विभाग भी दोषी अधिकारियों को बचाने में लगा है। मामले में एसएसपी ने भवाली सीओ को तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं मृतक लाइनमैन के पिता और बहन ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। छह फरवरी की सुबह लाइनमैन विवेक रामगढ़ क्षेत्र में विद्युत लाइन पर काम कर रहा था।काम करने से पहले उसने शटडाउन भी लिया था। आरोप है कि काम करते समय अचानक बिजली की लाइनों में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आने से विवेक बुरी तरह झुलस गया और पोल से नीचे गिर गया। सूचना पर स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।