◾ आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में हुई प्रतियोगिता
◾ ताइक्वांडो कोच ने दिए खिलाड़ियों को टिप्स

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ताइक्वांडो फ़ेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में यलो बेल्ट प्रतियोगिता हुई। 12 नौनिहालों को बेहतर प्रदर्शन पर यलो बेल्ट प्रदान की गई। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार नौनिहालों को ताइक्वांडो में दक्ष करने के लिए विद्यालय में शिविर लगाए जा रहे हैं।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में 11 से 13 आयु वर्ग की यलो बेल्ट प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रंबधक मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रबंधन मुकेश त्रिपाठी ने कहा की ताइक्वांडो में बेहतर भविष्य बनाने को नौनिहालों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताइक्वांडो फ़ेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में जिला ताइक्वांडो एसोशिएशन की देखरेख में हुई प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के 12 नौनिहालों को येलो बेल्ट प्रदान की गई। कोच भरत सिंह सिजवाली तथा एसोशिएशन सचिन सुनील थापा ने खिलाड़ियों को टिप्स दिए। इस दौरान प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, संतोष कुमार, देवेंद्र नेगी, रेखा बिष्ट, हेमा बिष्ट, प्रिती मंगच्वाडी़, सपना, नीमा, सरिता तिवारी, सरिता मेहरा, निशा, गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।